शाहकोट उप-चुनाव के लिए मतदान आज

जालंधर/शाहकोट, 27 मई (वार्ता, अ.स.) : पंजाब में जालंधर के शाहकोट उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए ज़िला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। निर्वाचन क्षेत्र के एक लाख 72 हज़ार 676 मतदाता 28 मई को चुनावी मैदान में उतरे 12 उम्मीदावारों के भाग्य का फैसला कल करेंगे व 31 मई को मतगणना की जाएगी। ज़िला चुनाव अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने आज यहां शाहकोट के पब्लिक हाई स्कूल में ईवीएम और वीवी पैट मशीनों के वितरण के दौरान बताया कि चुनाव के लिए लगभग 2500 कर्मचारियों को 236 मतदान केन्द्रों और 189 स्थानों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियुक्त किया गया है। चुनाव कर्मचारियों को उनके निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 50 बसों का प्रबन्ध किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि शाहकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,72,676 मतदाता हैं जिनमें 88 हज़ार 885 पुरुष तथा 83 हज़ार 194 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सिविल और पुलिस प्रशासन ने 236 मतदान केन्द्रों में से 96 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील केन्द्र घोषित किया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाने के लिए इन मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के लिए ज़िला पुलिस के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल की छह कम्पनियां तैनात की गई हैं। चुनाव अधिकारी ने बताया कि ज़िला प्रशासन चुनावी प्रक्रिया पर नज़र रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और पारंपरिक तकनीक का उपयोग करेगा। उन्होंने कहा कि दो हज़ार सुरक्षा कर्मचारियों के साथ-साथ छह सीमा सुरक्षा बल की कम्पनियां और ज़िला प्रशासन की तरफ से मतदान पर कड़ी नज़र रखने के लिए 30 वीडियोग्राफर लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें चुनाव पर्यवेक्षक, जिलाधीश, एस.एस.पी, चुनाव अधिकारी, सैक्टर अधिकारी और अन्य पोलिंग स्टाफ करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 103 मतदान केन्द्रों पर वैबकास्टिंग करवाने का फैसला किया गया है। इस चुनाव संबंधी एडीसी (विकास) जालन्धर भूपिन्द्रजीत सिंह व एडीसी (जनरल) जसवीर सिंह ने चुनाव प्रबंधों का जायज़ा लिया व पोलिंग पार्टियों से सामान सही मिलने की जानकारी हासिल की व एस.एस.पी. (देहाती) जालन्धर स. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हर ज़ोन का एस.पी. रैंक का अधिकारी इंचार्ज होगा व उसके साथ दो डी.एस.पी. भी सहायता के लिए लगाए गए हैं व और अधिकारी/कर्मचारी उनके साथ तैनात किये गए हैं। उन्हाेंने बताया कि क्षेत्र में यातायात व लोगों पर निगाह रखने के लिए 25 विशेष जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दाखिल होने वाले प्रत्येक वाहन की पैरा मिलिट्री फोर्स व नाकों, चैक पोस्टों पर तैनात ज़िला पुलिस द्वारा जांच की जाएगी।