मेरे विरोध में देश का विरोध कर रही है कांग्रेस : मोदी

बागपत/नई दिल्ली/कुरुक्षेत्र/ सोनीपत (उत्तर प्रदेश), 27 मई (भाषा, जगतार सिंह, जसबीर दुग्गल) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दलित उत्पीड़न रोकथाम कानून को कमज़ोर करने से लेकर किसानों के मुद्दों पर ‘झूठ और अफवाह’ फैलाने पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्हें एक परिवार को पूजने की आदत हो, वे मोदी का विरोध करने के चक्कर में देश का विरोध करने लगे हैं। 11,000 करोड़ रुपए की लागत से बने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने तुच्छ राजनीतिक फायदे के लिए ‘खुलेआम’ झूठ फैला रही है। उन्होंने कहा कि एक परिवार को पूजने के आदी लोग लोकतंत्र की पूजा कर ही नहीं सकते। मोदी ने कहा कि चुनाव हारने के बाद वे तिलमिलाए हुए हैं। पड़ोस की कैराना लोकसभा सीट पर कल होने वाले उप-चुनाव से पहले आज की गई रैली में मोदी ने नागरिकों से कहा कि वे देखें कि दोनों तरफ कौन से लोग खड़े हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जिनके लिए उनका परिवार ही देश है। मेरे लिए मेरा देश ही मेरा परिवार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक नया झूठ यह फैलाया जा रहा है कि अनबुंध पर खेती (कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग) पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं किसान भाइयों से कहना चाहता हूं कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 11,000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किए गए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को आज जनता को समर्पित किया। इस एक्सप्रेसवे का मुख्य मकसद दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निपटना है। इस मौके पर बुनियादी ढांचा विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मोदी ने कहा कि देश में 28,000 किलोमीटर राजमार्गों का जाल फैलाने पर तीन लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। मोदी ने कहा कि देश में राजमार्ग निर्माण की गति अब 27 किलोमीटर प्रतिदिन पर पहुंच गई है जो पिछली कांग्रेस सरकार में 12 किलोमीटर थी। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे की लम्बाई 135 किलोमीटर है और इसे 500 दिन के भीतर तैयार किया गया है। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे.. केजीपी (इस्टर्न पैरीफेरल एक्सप्रेस वे) के हैलीपैड पर पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन एवं सांसद रमेश कौशिक ने प्रधानमंत्री का पुष्प व गीता भेंट कर स्वागत किया। प्रधानमंत्री सुबह 11:30 बजे केजीपी पर बनाए गए हैलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद वह सीधे टोल प्लाजा के नीचे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाई गई डिजीटल आर्ट गैलरी में पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले डिजीटल आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। मुख्य द्वार पर ही केजीपी के मानचित्र का निरीक्षण किया। यहां एनएचएआई के अधिकारियों ने मानचित्र के जरिए उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि यह एक्सप्रेस वे दिल्ली - मेरठ की दूरी तय करने में लगने वाले मौजूदा ढाई घंटे के समय को कम करके केवल 40 मिनट कर देगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया  जाएगा। गडकरी ने कहा कि अभी जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के बीच करीब 50,000 वाहन ऐसे गुजरते हैं जिन्हें दिल्ली में कोई काम नहीं होता। यह एक्सप्रेसवे ऐसे यातायात को दिल्ली के बाहर से ही मोड़ देगा। इससे दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी। यह राजमार्ग कुंडली में शुरू होकर सोनीपत, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और पलवल को जोड़ेगा। गौरतलब है कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे देश का पहला सौर - बिजली से प्रकाशित राजमार्ग है। इस पर हर 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचयन प्रणाली को लगाया गया है।