परंपरागत खेलों को बढ़ावा देना ज़रूरी : मोदी

नई दिल्ली, 27 मई (वार्ता, जगतार सिंह) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परंपरागत भारतीय खेलों को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए रविवार को कहा कि इनकी विविधता में राष्ट्रीय एकता मौजूद है और इनसे पीढ़ियों के अंतर (जेनेरेशन गैप) को समाप्त किया जा सकता है। मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 44वीं कड़ी में कहा, ‘कभी-कभी चिंता होती है कि कहीं हमारे ये खेल खो न जाएं और सिर्फ खेल ही नहीं खो जाएगा, कहीं बचपन ही खो जाएगा और फिर उस कविताओं को हम सुनते रहेंगे।’ उन्होंने परंपरागत खेलों के संरक्षण करने और इनको बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि पारंपरिक खेलों को खोना नहीं है। आज आवश्यकता है कि स्कूल, मोहल्ले, युवा-मंडल आगे आकर इन खेलों को बढ़ावा दें। मोदी ने कहा कि इन खेलों को खेलने की कोई उम्र तो है ही नहीं। नरेन्द्र मोदी ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष के वर्षा के मौसम में रिकार्ड पौधारोपण का लक्ष्य तय किया जाना चाहिए। यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में विश्व में भारत के बढ़ते नेतृत्व को भी स्वीकृति का प्रतीक है। उन्होंने आम जनता से कम गुणवत्ता वाली प्लास्टिक और पॉलीथीन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि इसका प्रकृति, जन स्वास्थ्य और वन्य प्राणियों पर बुरा असर पड़ रहा है। मोदी ने आम जनता से नियमित रूप से योग करने की अपील करते हुए आज कहा कि वे इससे एक स्वस्थ, खुशहाल और सद्भावपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करें। नियमित योग अभ्यास करने पर कुछ अच्छे गुण सगे-संबंधियों और मित्रों की तरह हो जाते हैं। योग करने से साहस पैदा होता है जो सदा ही पिता की तरह रक्षा करता है।