विद्यार्थी द्वारा अध्यापिका की फोटो अपनी फेसबुक पर डालने से मामला गर्माया 

अबोहर, 28 मई (सुखजिन्द्र सिंह ढिल्लों): क्षेत्र बल्लुआना के गांव मलूकपुरा के सरकारी सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल में एक विद्यार्थी द्वारा अपनी फेसबुक आई.डी. पर अपनी अध्यापिका की फोटो प्रोफाईल पर लगाने का मामला इतना गर्माया कि आज परिजनों को गांव वासियों सहित स्कूल को तालाबंदी करके धरना लगाना पड़ा। इस सारे मामले की लड़ाई सोशल मीडिया बना हुआ है। इस मामले को शांत करने के लिए सारा दिन प्रशासन प्रयास करता रहा लेकिन कोई समझौता नहीं हुआ। अंत में प्रशासन को वापिस जाना पड़ा। धरनाकारियों ने आज स्कूल खोलने ही नहीं दिया था। जानकारी अनुसार स्कूल की छात्रा लवप्रीत कौर पुत्री छिन्दा सिंह के भाई लखवीर सिंह की फेसबूक आई.डी. पर शनिवार को स्कूल की अध्यापिका और गांव की ही निवासी उमंगदीप कौर पत्नी एडवोकेट प्रकाश सिंह बराड़ की तस्वीर प्रोफाईल फोटो द्वारा लगा दी। इस आई.डी. में अन्य अश्लील फोटो डाली हुई थी। अध्यापिका को इस का पता चला तो विद्यार्थी लखवीर, उसकी बहन लवप्रीत कौर और एक अन्य भाई को इस संबंधी सख्त शब्दों में बोलते हुए आगे से ऐसी गलत  न करने के लिए चेतावनी दी। शनिवार को स्कूल में अध्यापिका और उसके पति से लिखती माफीनामा देकर बच्चों के परिजनों द्वारा माफी मांगी गई और सारा मामला निपटा दिया गया। इस घटना को लेकर कल लवप्रीत कौर सहित तीनों भाई बहन अस्पताल दाखिल हुए और उन्होंनें ब्यान दिए कि उनके साथ बुरी तरह से स्कूल में गेट बंद करके अध्यापिका और अन्य द्वारा बुरी तरह से मारपीट की गई है। आज सुबह स्कूल खोलने के समय बच्चों के परिजन छिन्दा सिंह, उनके  परिवारिक मैंबरों और गांव वासियों ने स्कूल में तालाबंदी करके धरना लगा दिया और स्टाफ को अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान प्रिंसीपल सुन्दर लाल सहित अध्यापिका के साथ धक्कामुक्की भी हुई। गांव वासियों ने रोष प्रगटाया और कार्रवाई की मांग की । शाम तक धरना जारी रहा। धरने दौरान उपस्थित रहने वालों ने कहा कि संबंधित अध्यापिका, स्कूल प्रिंसीपल को यहां से बदला जाये या निलंबित किया जाये और मारपीट करने पर अध्यापिका के पति खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। धरना लगने पर डी.एस.पी. बल्लुआना राहुल भार्द्ज, थाना मुखी सुरिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंनें धरनाकारियों को समझाया लेकिन बात नहीं बनी। दोपहर के समय एस.डी.एम. पूनम सिंह मौके पर आए और उन्होंनें पुरी गम्भीरता से दोनों गुटों से बातचीत की और सारी जानकारी हासिल की। उन्हाेंनें भी मामले में कार्रवाई का भरोसा दिया और धरना खत्म करने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। उधर अध्यापिका उमंगदीप कौर, उसके पति प्रकाश सिंह बराड़ और स्कूल के समूह स्टाफ ने मारपीट वाली बात को नकारा और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। उधर जिलाधीश श्रीमती ईशा कालिया ने कहा कि मामले के लिए तीन मैंबरी कमेटी बनाई गई है जो जांच करके सारी रिपोर्ट देगी उसके बाद कार्रवाई होगी। उन्होंनें कहा कि जांच में जो आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।