श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ब्रैट-ली


अमृतसर, 29 मई (जस्स) : कानों से सुनने में असक्षम लोगों सम्बन्धी करवाए गए एक समारोह में भाग लेने के लिए गुरू नगरी में आए आस्ट्रेलिया के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी ब्रैट ली आज सुंदर केसरी दस्तार सजा कर श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। इस पावन अस्थान के दर्शन करने के बाद खुश नजर आ रहे बै्रट ली श्री गुरु रामदास लंगर में भी गए, जहां उन्होंने लाखों संगताें को मुफ्त भोजन छकाए जाने सम्बन्धी जानकारी हासिल की व कुछ समय लंगर वितरित करने की सेवा भी की। इस उपरांत उनको श्री हरिमंदिर साहिब के सूचना केंद्र में शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई अमरजीत सिंह चावला, सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, सचिव मनजीत सिंह बाठ व सूचना अधिकारी जसविंदर सिंह जस्सी द्वारा सिरोपा, श्री हरिमंदिर साहिब का माडल व सिख धर्म से सम्बन्धित धार्मिक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब की यात्री पुस्तक  में अपने अनुभव दर्ज करते हुए अपनी इस पावन स्थल की यात्रा को खूबसूरत बताया और इसके लिए धन्यवाद के शब्द भी लिखे। मिस्टर बै्रट ली बीते दिन श्री गुरु रामदास यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंसिज में सुनने में असक्षम लोगों सम्बन्धी करवाए गए समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। उनको आज सम्मानित करते समय अतिरिक्त मैनेजर लखबीर सिंह व सहायक सूचना अधिकारी सरबजीत सिंह भी उपस्थित थे।