पूर्व मेयर व पंजाबी लेखक रणजीत धीर को बर्किघम पैलेस से मिला खिताब

लंदन, 30 मई (मनप्रीत बद्धनी कला) : बर्तानिया के शाही महलों द्वारा महारानी एलिजाबेथ की ओर से प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में योगदान डालने वाली शख्सियतों को दिए जाने वाले खिताबों में से इलिंग के पूर्व मेयर तथा पंजाबी के प्रसिद्ध लेखक रणजीत धीर को ओबीई का खिताब दिया गया है। गत दिनों बर्किघम पैलेस में हुए एक समारोह में महारानी एलिजाबेथ की बेटी प्रिंसिस एैने ने रणजीत धीर को ओबीई का खिताब उनकी स्थानीय सरकारों में की गई सेवाओं के बदले दिया। श्री धीर अब तक 10 बार कौंसिल चुनाव जीत चुके हैं और वह यू.के. में सबसे लम्बा समय लगातार 14 वर्ष बिना विरोध ईलिंग कौंसिल के डिप्टी लीडर रहने का रिकॉर्ड स्थापित कर चुके हैं।