नवजातों के लिए सुनने की क्षमता की जांच अनिवार्य करे सरकार : ब्रेट ली

नई दिल्ली, 30 मई (भाषा) : पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने आज क्रिकेट के इतर कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भारत सरकार से नवजातों के लिये सुनने की क्षमता की जांच अनिवार्य करने का अनुरोध किया।  यह तेज गेंदबाज अब कोचलियर के ‘ग्लोबल हीयरिंग एम्बेसडर’ हैं, वह यहां सर गंगा राम अस्पताल में नवजातों की सुनने की क्षमता के जांच के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘ मैं आज यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं , मैंने हमेशा ही कहा है कि जब आप डाक्टरों की बात करते हो तो यह क्रिकेट जैसा ही है क्योंकि डाक्टर इसमें कप्तान , फिजिशियन इसमें तेज गेंदबाज , स्पीच थेरेपिस्ट इसमें आल राउंडर हो सकते हैं।’ ली ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मेरा बेटा जब पांच साल का था, वह गिर गया था। उसके दायें कान की सुनने की क्षमता लगभग खत्म हो रही थी। हमने सुनने की क्षमता का परीक्षण कराया जिसमें यह काफी कम मिली।’  उन्होंने कहा , ‘उसे कक्षा में सबसे आगे बैठना पड़ता था और बायें कान को शिक्षक के करीब रखना पड़ता था। वह भाग्यशाली रहा कि उसकी नस दब गयी थी और उसकी सुनने की क्षमता स्वत : ही वापस सामान्य हो गयी।’ इसके बाद ली कान से संबंधित जांच के इस कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने कहा,  हम कम सुनने की क्षमता वाले बच्चों के फायदे के लिए यह काम कर रहे हैं।’