4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के नतीजे आज

नई दिल्ली, 31 मई - चार लोकसभा क्षेत्रों और 10 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। इन क्षेत्रों में गत 28 मई को मतदान हुआ था। आज सुबह मतगणना आठ बजे शुरू होगी और दोपहर पश्चात परिणाम आने की संभावना है। निर्वाचन आयोग ने वोटों की गिनती के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। यह चुनाव जहां केंद्र की मोदी सरकार की लोकसभा चुनाव पूर्व अग्निपरीक्षा है वहीं कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट विपक्ष की ताकत का परीक्षण भी है। वहीं कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के नतीजे भी आज आएंगे। यहां नकली वोटर आईकार्ड मिलने के चलते मतदान टल गया था, जिसके लिए वोटिंग मंगलवार को हुई थी।