‘कैरी ऑन जट्टा-2’ पहली फिल्म से दो कदम आगे : गिप्पी ग्रेवाल

अब दर्शकों के इंतजार के पल खत्म हो गए हैं, क्योंकि  ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ फिल्म एक जून को रिलीज़ होने जा रही है। ‘कैरी ऑन जट्टा’ का दूसरा भाग बनाने के लिए 6 वर्ष क्यों लग गए? के जवाब में गिप्पी का कहना है कि मन में डर था कि यदि पहली फिल्म के बराबर की न बनी तो बुरा होगा। पंजाबी सिनेमा के इतने बड़े कलाकारों को पुन: इकट्ठा करना भी आसान नहीं था। निर्देशक की  व्यस्तताओं का भी ख्याल रखना पड़ना था। जब हमें अच्छी कहानी मिली और पहले वाले सभी कलाकारों का समय मिला तो ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ बन गई और सबसे अच्छी बात यह कि पहली की अपेक्षा 19 नहीं 21 है। इसमें मेरे साथ सोनम बाजवा हैं। गुरप्रीत घुग्गी, जसविन्द्र भल्ला, बीनू ढिल्लो, बी.एन. शर्मा, कर्मजीत अनमोल और उपासना सिंह जैसे कमाल के कलाकार हैं। ‘क्या यह फिल्म हंसी मज़ाक वाली है?’ के जवाब में गिप्पी का कहना है ‘हंसी मज़ाक मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ज़रूरी है, परन्तु पिछली बार भी संदेश दिया था कि झूठ नहीं बोलना चाहिए। कई बार एक झूठ पूरी ज़िन्दगी को मुसीबत में डाल देता है। ठीक वैसे इस बार भी वही संदेश है।’ फिल्म को समीप कंग ने निर्देशित किया है जिन्होंने अब तक कई हास्यरस फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म के निर्माता गुणबीर सिंह सिद्धू, मनमोड़ सिंह सिद्धू हैं। इस बार निर्माण क्षेत्र में उनका सहयोग अतुल भल्ला और अमित भल्ला ने भी दिया है। गुणबीर और मनमोड़ का कहना है ‘हम अपने बैनर व्हाइट हिल स्टूडियो में फिल्म बनाने से पहले सोचते थे कि दर्शकों का समर्थन क्या हो सकता है। जब दर्शकों की एक-एक मांग का ध्यान रख कर फिल्म बनाई जाए तो उसके सफल होने की गारंटी बन जाती है। यही कारण है कि जिस दिन से ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है सोशल मीडिया पर प्रचार की आंधी आई हुई है। फिल्म को समर्थन का पता ट्रेलर से ही चल जाता है और दर्शकों ने ट्रेलर को बहुत प्यार दिया है।’ जसविन्द्र भल्ला ने कहा कि कुछ फिल्में स्वयं बन जाती हैं, परन्तु दर्शक उनके अगले हिस्से का इंतजार करते हैं। दूसरा हिस्सा बनाना बहुत बड़ी चुनौती वाली बात होता है। ‘कैरी ऑन जट्टा 2’ के लिए भी यही चुनौती थी। परन्तु पूरी टीम को इस बात की संतुष्टि है कि फिल्म की कहानी पहले की अपेक्षा भी दो कदम आगे है और सभी कलाकारों का कमाल का अभिनय है।

-स्वर्ण सिंह टहिणा