केंद्र सरकार द्वारा लंगर से जीएसटी हटाने के फ़ैसले का लोंगोवाल ने किया स्वागत 

अमृतसर, 1 जून - (जसवंत सिंह जस) - केंद्र सरकार की तरफ से गुरुद्वारा साहिबान के लंगरों से जीएसटी हटाने के फ़ैसले का शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से जीएसटी ख़त्म करवाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही थीं। उन्होंने इस फ़ैसले के लिए  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि जीएसटी हटने से गुरुद्वारा साहिबान पर पड़ रहा आर्थिक बोझ ख़त्म होगा और यह राशि भलाई कार्यों के लिए इस्तेमाल की जा सकेगी। इसी दौरान शिरोमणि कमेटी के प्रवक्ता और अतिरिक्त सचिव दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि अब तक श्री हरिमंदिर साहिब के लंगर श्री गुरु रामदास के लिए ख़रीदे समान पर 3 करोड़ 20 लाख का जो जीएसटी भुगतान किया गया है। उसे वापस करने के लिए भी सरकार को पहल कदमी करनी चाहिए।