‘पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में रूपनगर रहा राज्य भर में प्रथम

नूरपुर बेदी, 1 जून (मनदीप बाली): शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शुरू किये गए ‘पढ़ो पंजाब और पढ़ाओ पंजाब’ प्रोजैक्ट में रूपनगर जिले ने पंजाब के 22 ज़िलो में से पहला स्थान हासिल किया है। यह खुलासा करते आज ज़िला शिक्षा अफसर (ऐली.) रूपनगर दिनेश कुमार ने सरकारी एलिमेंट्री स्कूल झांगड़ियां में कहा कि डी. सी. मैडम गुरनीत तेज की तरफ से समय समय दिए टिप्स और जिले के सभी ब्लाकों के मेहनती अध्यापकों की लगन और मेहनत रंग लाई है। उन्होंने बताया कि जब यह प्रोजैक्ट शुरू हुआ था तो बेस लाईन टैस्टों में जिले का नतीजा 35.5 प्रतिशत था जो मिड लाईन टैस्टों में 68.2 और अब फाईनल टैस्टों में 78.26 प्रतिशत नतीजा आया है। इस मौके पर उन्होंने आज सरकारी एलिमेंट्री स्कूल झांगड़ियों के विद्यार्थियों के समर कैंप का निरीक्षण भी किया। दिनेश कुमार ने बताया कि ‘पढ़ो पंजाब प्रोजैक्ट में तख्तगढ़ ब्लाक ने पहला, नंगल ने दूसरा और रोपड़-2 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  इस मौके उनके साथ सुपरडैंट मलकीत सिंह भट्ठल, मैडम सीमा प्रमुख झांगड़ियां स्कूल, अध्यापक अमरजीत सिंह, सरपंच प्रेम झांगड़ियां, कर्म चंद व अन्य भी उपस्थित थे।