किम का खत मिलने पर मुलाकात को राजी हुए ट्रंप

वाशिंगटन, 02 जून - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तमाम उठापटक के बाद आखिरकार उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन से मुलाकात करने को एक बार फिर तैयार हो गए हैं। अब ट्रंप और किम की मुलाकात सिंगापुर में 12 जून को ही होगी। यह पहली बार होगा, जब दोनों नेता एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस में उत्तर कोरिया के वरिष्ठ अधिकारी किम योंग चोल से मिलने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि की। बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने करीबी किम योंग चोल के जरिए ट्रंप को एक खत भेजा था, जिसको पढ़ते ही वो किम से सिंगापुर में पूर्व निर्धारित समय पर मिलने को राजी हो गए।