विश्वनाथन आनंद ने वेस्ली सो से ड्रा खेला

स्टेवेंगर (नार्वे), 2 जून (भाषा) : विश्वनाथन आनंद ने यहां आल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामैंट के चौथे दौर में अमरीका के वेस्ली सो को बराबरी पर रोका जो टूर्नामैंट में उनका लगातार चौथा ड्रा है। इस ड्रा से आनंद के संभावित चार में से दो अंक हो गए हैं। इस भारतीय दिग्गज को अब साल के सबसे कड़े टूर्नामेंट की बाकी बची पांच बाजियों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। विश्व रेपिड चैंपियन आनंद को अब अपना दावा मजबूत करने के लिए कुछ जीत दर्ज करनी होगी। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अमरीका के हिकारू नाकामूरा से ड्रा खेला। इस ड्रा के बावजूद कार्लसन चार में से तीन अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। रूस के सर्जेई कर्जाकिन फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को हराकर 2.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आनंद आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन, वेस्ली सो और नाकामूरा के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। आरोनियम ने अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को हराया जबकि चीन के डिंग लिरेन चोट के कारण अमेरिका के फाबियानो कारूआना के खिलाफ नहीं उतरे। लिरेन की चोट के लिए सर्जरी की जरूरत है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह टूर्नामैंट में आगे खेलेंगे या नहीं।