कोविंद करेंगे राज्यपालों के सम्मेलन की शुरुआत

नई दिल्ली, 3 जून (वार्ता) : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को यहां राज्यपालों एवं उप राज्यपालों  के 49वें सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति भवन में 4 एवं 5 जून को आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। श्री कोविंद की अध्यक्षता में राज्यपालों एवं उप-राज्यपालों का यह दूसरा सम्मेलन होगा। राज्यपालों का पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। दो दिवसीय इस सम्मेलन के पहले सत्र की शुरुआत श्री कोविंद के उद्घाटन संबोधन के साथ होगी। दूसरे सत्र में सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों एवं आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा एवं प्रस्तुतियां शामिल होंगी।