ज्वेरेव, डोमिनिक थिएम व कीज क्वार्टर फाइनल में

पेरिस, 3 जून (वार्ता) : दूसरी वरीयता प्राप्त जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव ने साढ़े तीन घंटे के मैराथन संघर्ष में रूस के करेन खाचानोव को रविवार को 4-6, 7-6, 2-6, 6-3, 6-3 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामैंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ज्वेरेव ने 38वीं रैंकिंग के रूसी खिलाडी को हराने में साढ़े तीन घंटे का समय लगाया और पहली बार ग्रैंड स्लेम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। ज्वेरेव का सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए सातवीं सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से मुकाबला होगा जिन्होंने जापान के केई निशिकोरी को दो घंटे 28 मिनट तक चले चार सेटों के मुकाबले में 6-2, 6-0, 5-7, 6-4 से हराया। ज्वेरेव और थिएम के साथ साथ महिलाओं में 13 वीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीज भी क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। कीज ने 31 वीं सीड मिहेला बुजरनेस्कू को मात्र 65 मिनट में 6-1 6-4 से हराया। अमेरिका की कीज़ ने बुज़रनेस्कू को 6-1, 6-4 से हारने में ज्यादा समय नहीं लगाया और पहली बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 8 में पहुंच गईं। 23 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी का ताकतवर खेल बुज़रनेस्कू पर भारी पड़ गया।