किसानों की समस्याओं को लेकर केन्द्र गंभीर : सांपला

होशियारपुर, 3 जून (नरेन्द्र मोहन शर्मा): केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है। डा. स्वामी नाथन ने भी सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए संतुष्टि प्रकट की है। उक्त विचार केंद्रीय राज मंत्री विजय सांपला ने एक सवाल का जवाब देते हुए प्रकट किए। वह आज मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर प्रैस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाई गई लाभकारी योजनाओं के नतीजे 2022 तक दिखने लगेंगे। किसानों के लिए सरकार ने केवल 1 प्रतिशत प्रीमीयम पर खेतों से मंडी तक फसल की बीमा योजना शुरू की है और यह योजना एक एकड़ भूमि वाले किसानों से शुरू हो जाती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे किसी के बहिकावे में न आकर हड़ताल न करें बल्कि सरकार के साथ टेबल पर बैठकर बात करें, हर समस्या का समाधान निकल आएगा। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि नगर में उच्च स्तरीय आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडीयम बनाने के लिए 7 करोड़ रुपए की ग्रांट दी जा रही है और इस पर काम भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कार्यप्रणाली से विदेशों में भी भारत की गरिमा बढ़ी है। मोदी सरकार ने हवाई, रेल व ज़मीनी मार्ग का तालमेल बहुत ही अच्छे ढंग से बनाया है। जिससे विदेशी इन्वैस्टर चीन को छोड़ कर भारत की और रुख करने लगे है। इसकी प्रंशसा यू.एन.ओ में भी सुनने को मिल रही है। उन्होनें कहा कि इससे पहले केंद्र में बनी कांग्रेस की सरकारों में केवल परिवारवाद जातिवाद व पूंजीवाद का ही बोलबाला था लेकिन अब प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान करने के लिए सरकार लगी है। इस दौरान उन्होंने उजवला योजना, मुदरा योजना, हैल्थ योजना, बिजली घर घर पहुंचाने वाली विद्युत योजना संबंधी विस्थारपूर्वक जानकारी दी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के चलते विदेशों में जो पहले भारत का 142वां स्थान था अब 100वें नंबर पर आ गया है। इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष डा. रमन घई, महा सचिव एडवोकेट डी.एस बागी, मीडीया प्रभारी कमलजीत सेतीया आदि उपस्थित थे।