कांग्रेस सरकार लोगों से किए वायदे पूरे करने में नाकाम रही: सुखबीर

कपूरथला, 3 जून (अमरजीत कोमल): अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने अपने कार्यकाल दौरान सिक्क्ष विरासत की संभाल के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च किए ताकि हमारी युवा पीढ़ी अपनी विरासत बारे जागरुक हो सके। इन विचारों को व्यक्त करते हुए शिरोमणि अकाली दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बेगोवाल में संत बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की 18वीं बरसी के संबंध में हुए समारोह को संबोधन करते हुए कहे। उन्हाेंने कहा कि गठबंधन सरकार दौरान राज्य के लोगों से जो वायदे किए गए थे, उन सभी को सरकार ने पूरे किए, परंतु राज्य में कांग्रेस सरकार बनने उपरांत कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने राज्य में नशों का खात्मा करने का प्रण किया था और इस प्रण के बावजूद भी सरकार अपने वायदे को पूरा करने में असफल रही है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अतिरिक्त कांगे्रस द्वारा राज्य के अन्य लोगों से अन्य जितने भी वायदे किए गए थे, इनमें से कोई भी वायदा पूरा नहीं किया गया और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर राज्य के लोगों में रोष पाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार पर सिक्ख इतिहास को खत्म करने का आरोप लगाते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल दौरान 11वीं व 12वीं कक्षा में पढ़ते विद्यार्थी सिखों का इतिहास निरंतर पढ़ते आ रहे थे, ज्यों ही कांग्रेस ने सत्ता संभाली तो एक गिणी चुनी साजिश तहत स्कूलाें में पढ़ते विद्यार्थियों के सिलेबस में से सिख इतिहास को निकाल दिया गया। बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की ओर से धार्मिक, शैक्षणिक, राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में दिए गए योगदान की प्रशंसा करते हुए शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष बाबा प्रेम सिंह मुराले वालों की ओर से किए गए कार्यो को सदैव याद रखा जाएगा। इससे पूर्व समारोह को संबोधन करते हुए महिला अकाली दल की अध्यक्ष व पूर्व विधायिका बीबी जगीर कौर ने कहा कि संत बाबा पे्रेम सिंह मुराले वालों ने जहां सिक्खी के प्रचार व पसार के लिए बहुमूल्य योगदान दिया। उन्हाेंने कहा कि राजनैतिक क्षेत्र में भी उन्हाेंने अपनी सफेद चादर को दाग नहीं लगने दिया और बाबा जी के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए वह धार्मिक, राजनैतिक क्षेत्र में कार्यशील हैं। उन्हाेंने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा सिख कौम को चढ़दी कला में रखने, समाज सुधार व भु्रण हत्या बारे लोगों को जागरुक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर बीबी जगीर कौर व जिला परिषद के चेयरमैन युवराज भूपिंदर सिंह ने सुखबीर सिंह बादल को सिरोपे देकर सम्मानित किया। समारोह दौरान मंच संचालन जत्थेदार स्वर्ण सिंह जोश पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी भुलत्थ व भाई अमरीक सिंह ने किया। समारोह में सिंह साहिब भाई जसबीर सिंह रोडे, भाई अमरजीत सिंह चावला, जत्थेदार जरनैल सिंह डोगरांवाला, जत्थेदार परमजीत सिंह रायपुर, जत्थेदार सरवण सिंह कुलार, जत्थेदार तारा सिंह सल्लां (सभी शिरोमणि कमेटी सदस्य), हलका करतारपुर के इंचार्ज सेठ सतपाल मल्ल, अकाली नेता जत्थेदार मनमोहन सिंह वालिया, यूथ अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह कादूपुर आदि उपस्थित थे।