ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 25 लोगों की मौत

ग्वाटेमाला सिटी, 04 जून - मध्य अमेरिका में सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में शामिल 'वोल्कन डे फुगो' में हुए विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक घायल  हो गए। देश की आपदा प्रबंधन एजेंसी के जनरल सचिव सरजीयो कबानास ने कहा कि ज्वालामुखी के कारण 3100 लोग इस इलाके को छोड़ कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।