राफेल नडाल और हालेप फ्रैंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में

पेरिस, 4 जून (वार्ता) : विश्व के नंबर एक पुरुष और महिला खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल तथा रोमानिया की सिमोना हालेप ने सोमवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। 10 बार के चैंपियन और रिकार्ड 11वीं बार खिताब जीतने के इरादे से यहां उतरे शीर्ष वरीय नडाल ने चौथे दौर में 70 वीं रैंकिंग के खिलाड़ी जर्मनी के मैक्सिमिलयन मार्टेरेर को 6-3 6-2 7-6 से हराया। नडाल ने तीसरे सेट का टाई ब्रेक 7-4 से जीता और मैच दो घंटे 30 मिनट में समाप्त कर दिया। नडाल की फ्रेंच ओपन में यह 83वीं जीत है। नडाल मोंटे कार्लाे ,बार्सिलोना और रोम में खिताब तथा रिकार्ड 50 सेट लगातार जीतने के रिकार्ड के साथ रोलां गैरों में उतरे हैं। क्ले कोर्ट के बादशाह ने इसके साथ ही रोलां गैरों की लाल बजरी पर लगातार सेट जीतने के अपने सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 37 पहुंचा दिया है। उनके सामने अब फ्रेंच ओपन में स्वीडन के ब्योर्न बोर्ग का लगातार 41 सेट जीतने का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 1979-81 के बीच बनाया था। स्पेन के खिलाड़ी अब फ्रेंच ओपन में 12 वीं बार क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं और क्ले कोर्ट पर जर्मन खिलाड़ियों के खिलाफ उन्होंने अपना रिकॉर्ड 18-0 कर लिया है। महिलाओं में दो बार की उप-विजेता हालेप ने बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स को एकतरफा अंदाज में मात्र 59 मिनट में 6-2 6-1 से पीटकर अंतिम 8 में स्थान बना लिया। हालेप यहां 2014 और 2017 में उप-विजेता रह चुकी हैं।