मैं यहीं नहीं रुकना चाहता : जोकोविक

पेरिस, 4 जून (एजैंसी) : चोट के कारण खराब फॉर्म से जूझने के बाद अपनी लय में लौट रहे सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं और वह यहीं नहीं रुकना चाहते। एक रिपोर्ट के अनुसार, जोकोविक ने कहा कि पिछले 15 माह की परिस्थितियों को देखते हुए ग्रैंड स्लैम के अंतिम-8 में पहुंचना उनके लिए एक उपलब्धि है। सर्बिया के 31 वर्षीय खिलाड़ी जोकोविक ने स्पेन के फर्नांदो वर्डास्को को प्री-क्वार्टर फाइनल में सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर जीत हासिल की। पिछले लगभग एक साल से चोट के कारण जोकोविक को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस कारण वह कई टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। अपने करियर में 12 ग्रैंड स्लैंम जीतने वाले जोकोविक ने मैच के बाद कहा, ‘पिछले 15 माह की परिस्थितियों को देखा जाए तो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचना एक उपलब्धि है। मैंने हमेशा इन टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है। आशा है कि मैं और भी बेहतर करूं। मैं यहीं नहीं रुकना चाहता हूं।’