किसी भी गुरुद्वारे को क्षति नहीं पहुंचाई गई : रंधावा

चंडीगढ़/ शिलांग, 4 जून (वार्ता): पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा, जो शिलांग में खासी-सिखों के बीच तनावपूर्ण स्थितियों के मद्देनज़र भेजी गई टीम के प्रमुख हैं, ने आज कहा कि जैसी कि अफवाहें थीं शिलांग में किसी गुरद्वारे को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। रंधावा के पंजाब सरकार की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया कि उन्हें किसी गुरुद्वारे पर हमले का प्रमाण नहीं मिला और वहां स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। मेघालय सरकार की तरफ से स्थिति संभालने पर संतोष व्यक्त करते हुए टीम ने कहा है कि कुछ संपत्तियों को नुकसान ज़रूर पहुंचाया गया है पर किसी गुरद्वारे को क्षति नहीं पहुंचाई गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह टीम आज ही शिलांग गई है जिसने वहां सिक्ख समुदाय के लोगों से मुलाकात की। उनके अनुसार समस्या की जड़ एक संपत्ति विवाद है। रंधावा ने कहा कि उन्होंने प्रभावित इलाकों में तीन घंटे बिताए और सिखों की सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जिस इमारत को गुरुद्वारा करार देकर क्षति पहुंचाने की अफवाहें थीं, वह एक निर्माणाधीन स्कूल है। रंधावा ने कहा कि मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने एक कैबिनेट उप समिति बनाई है जो संपत्ति विवाद की जांच करेगी और उसे सुलझाएगी। संगमा ने स्थिति की समीक्षा तथा हल के लिए एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। टीम वहां के मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी मिली। संगमा ने टीम को आश्वस्त किया है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री को स्थिति की जानकारी देते रहेंगे। टीम में सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह औजला, विधायक कुलदीप सिंह वैद और आईएएस डीएस मंगत शामिल हैं।