शिमला से चंडीगढ़ अब 20 मिनट में

शिमला, 4 जून (अ.स.) : शिमला से चंडीगढ़ अब 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला के समीप जुब्बड़हट्टी हवाई पट्टी से शिमला से चंडीगढ़ के बीच हेली-टैक्सी सेवा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। हेली-टैक्सी शिमला से प्रात: 8 बजे चलेगी और 8:20 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी और इसी दिन वापिस शिमला के लिए प्रात: 9 बजे उड़ान भरेगी। इस सेवा के हवाई टिकट का मूल्य सभी करों सहित 2999 रुपए प्रति व्यक्ति है। टिकट पवन हंस की वैबसाइट पर खरीदे जा सकते हैं। टिकट की बिक्री के लिए हवाई अड्डे पर विशेष काउंटर स्थापित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूर-दराज तथा प्रसिद्ध पर्यटन गंतव्यों के लिए हवाई सुविधा प्रदान करने से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा के प्रथम चरण में हेली-टैक्सी शिमला से चंडीगढ़ के बीच सप्ताह में दो बार अर्थात सोमवार तथा शुक्रवार को उपलब्ध होगी।