सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट

मुंबई, 5 जून (एजेंसी): देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.68 अंकों की गिरावट के साथ 34,903.21 पर और निफ्टी 35.35 अंकों की गिरावट के साथ 10,593.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.56 अंकों की तेजी के साथ 35029.45 पर खुला और 108.68 अंकों या 0.31 फीसदी गिरावट के साथ 34,903.21 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,073.12 के ऊपरी और 34,784.68 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 188.28 अंकों की गिरावट के साथ 15,534.67 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 404.04 अंकों की गिरावट के साथ 16,219.58 पर बंद हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.2 अंकों की तेजी के साथ 10,630.70 पर खुला और 35.35 अंकों या 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 10,593.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,633.15 के ऊपरी और 10,550.90 के निचले स्तर को छुआ। 
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें ऊर्जा (0.25 फीसदी) और धातु (0.10 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -दूरसंचार (3.08 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.96 फीसदी), उद्योग (1.80 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.58 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी)।