गेंद से छेड़खानी विवाद के कारण 4 दिन रोते रहे स्मिथ


सिडनी, 5 जून (एजैंसी) : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद के बाद वह चार दिन तक रोते रहे और बच्चों से भी कहा कि जज्बात जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है। स्मिथ और डेविड वार्नर पर उस घटना के बाद एक साल का और कैमरन बेनक्रोफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया। इस सजा के तहत उन्हें सामुदायिक सेवा भी करनी थी। स्मिथ ने यहां कल लड़कों के एक स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य के लिये काम कर रही चैरिटी के लिये भाग लिया। उन्होंने बच्चों से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक रोता रहा।’ स्मिथ ने कहा कि वह खुशकिस्मत है कि परिवार और दोस्तों का साथ मिला और वह बच्चों को संदेश देना चाहते हैं कि जज्बात जाहिर करने में कोई बुराई नहीं है।