केन्द्र सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करे : खैहरा 

सरहिन्द, 5 जून (जतिन्द्र सिंह राठौर) : देश के लाखों करोड़ों रुपए अडानियों और अंबानियों को लुटाये जा रहे है, किसानी कर्ज केवल 1 लाख करोड़ है जिस को माफ करने में मोदी सरकार टस से मस नहीं हो रही। यह शब्दों का प्रगटावा विपक्ष के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने सरहिन्द में पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। इस अवसर पर खैहरा किसान संगठनों द्वारा की हड़ताल के समर्थन में आए थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान जत्थेबंदियों के इस संघर्ष का समर्थन करती है क्योंकि पिछले 60 वर्षों से किसान और मजदूरों की सरकारों ने बात नहीं सुनीं, जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया है, हमें सभी को इस आंदोलन का साथ देना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि चाहे आज कांग्रेस पार्टी इस बात के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है परंतु इसकी असल जिम्मेदार कांग्रेस सरकार है, जिसने 10 वर्ष के कार्यकाल दौरान स्वामीनाथन सिफारिशों को लागू नहीं किया। अगर ऐसा हो जाता तो देश में किसान आत्महत्या ना करते और किसान का जीवन खुशहाल होता। उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रतिक्रम करते हुए कहा कि जो काम 10 वर्ष कर बादल सरकार बदनाम हुई थी, कैप्न ने वह सभी 14 महीनों में पूरे कर दिए। जिस कारण प्रदेश के लोगाें को सरकार से मोहभंग हो चुका है। पंजाब में कानून अवस्था पूरी तरह डगमगा गई है। किसान जत्थेबंदियों द्वारा प्रदेश में एक एजेंसी वेरका के विभिन्न शहरों में अलग रेट को सही करवाने के लिए मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर आप के जिलाध्यक्ष लखवीर सिंह राय ने कहा कि आप की जिला जत्थेबंदी और वर्कर किसानों के इस धरने में शामिल होकर उनकी जायज मांगों के समर्थन करते हैं। इस अवसर पर गुरविन्द्र सिंह ढिल्लो, किसान प्रवक्ता बलदेव सिंह, नाहर सिंह, सतीश लटौर, रुपिन्द्र सिंह हैपी हरविन्द्र सिंह कंग, जगजीत सिंह रिऊणा आदि उपस्थित थे।