थर्मल और बिजली वितरण के तज़र्बे पर ही चेयरमैन की कुर्सी तक पहुंचे सरां

जालन्धर, 5 जून (शिव) : पावरकॉम के नए बने चेयरमैन इंजी. बलदेव सिंह सरां को थर्मल और बिजली वितरण में उनके विशाल तज़र्बे के कारण ही चेयरमैन के पद के चुनाव में अहम भूमिका निभाई है। उनके कार्यकाल में बिजली उत्पादन में भी तेज़ी के साथ वृद्धि हुई थी। वर्ष 2017-18 में पानी से बिजली बनाने का कार्य देखने वाले इंजी. सरां के कार्यकाल में उस समय 22 फीसदी बिजली में वृद्धि हुई थी जिसके साथ पावरकॉम को 300 करोड़ से ज्यादा की बचत हुई थी। मुख्य अभियंता/ए.आर.आर. और टी.आर. के तौर पर उनके पावरकॉम द्वारा बिजली दरों और पंजाब बिजली अथारिटी आयोग के साथ कई अहम मुद्दों के मामले में अपनी सलाह दी थी। श्री सरां के पास बिजली संबंधी तीन मुख्य क्षेत्रों का विशाल अनुभव है जिसमें बिजली उत्पादनों, ट्रांसमिशन और बिजली का वितरण शामिल है। उन्हाेंने 19 वर्ष से ज्यादा समय बिजली उत्पादनन, 6 वर्ष ट्रांसमिशन और 8 वर्ष बिजली वितरण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई व 34 वर्ष की शानदार सेवाएं निभाने के बाद वह फरवरी में सेवामुक्त हुए थे। श्री सरां के चेयरमैन बनने के बाद आने वाले पैडी सीज़न में क्षेत्र सैक्टर को बिजली सप्लाई बिना किसी रुकावट दिलाना मुख्य उद्देश्य होगा बल्कि शेष वर्गों को भी बिना कट के बिजली देने के लिए नए चेयरमैन द्वारा कदम उठाने की सम्भावना है।