पंजाब खेल विभाग द्वारा कालेजों के खेल विंगों के चुनाव ट्रायल शुरू

जालन्धर, 6 जून (जतिन्द्र साबी) : पंजाब खेल विभाग द्वारा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी अधीन आते कालेजों के खेल विंगों के चुनाव ट्रायल आज से जालन्धर के अलग-अलग खेल स्टेडियम में शुरू हुए। इसमें 800 के करीब लड़के वर्ग में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ज़िला खेल अधिकारी जालन्धर विजय कुमार वैश ने बताया कि एथलैटिक्स में 116 खिलाड़ी, बैडमिंटन में 13, बॉक्ंिसग में 48, बॉस्केटबाल में 110, जिम्नास्टिक में 19, फुटबाल 110, हैंडबॉल में 45, खो-खो में 35, लॉन टैनिस में 11, कबड्डी में 70, तैराकी में 24, वेट लिफ्ंिटग में 33, कुश्ती में 32, वॉलीबाल में 90, टेबल टेनिस में 5 के करीब खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वैश ने बताया कि लड़कियों के खेल विंगों के चुनाव ट्रायल 7 जून को करवाए जाएंगे। इस मौके पर पंजाब खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरजीत सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब खेल विभाग द्वारा इस बार चुनाव कमेटी में पंजाब की सभी यूनिवर्सिटयों के कोचों को शामिल किया है और इनको किस कालेज में कौन से खेल की जरूरत है और कितने खिलाड़ियों की ज़रूरत है, अपनी मर्जी से खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं और इसके साथ यूनिवर्सिटियों और पंजाब खेल विभाग में आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।