आंधी व तूफान से मोगा में भारी नुक्सान

कोट ईसे खां/फतेहगढ़ पंजतूर/अजीतवाल, 6 जून (मनी अरोड़ा/अ.स.): तेज आंधी और तूफान से हुई बारिश ने लोगों को पड़ रही गर्मी से चाहे राहत तो ज़रूर दिलाई परन्तु तूफ़ान के भयंकर रूप कारण जहाँ लोगों का भारी आर्थिक नुक्सान हुआ, वहाँ ही पूरे इलाके अंदर बिजली स्पलाई भी ठप्प हो कर रह गई, जिस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इस के साथ ही सुखद पहलू यह भी रहा कि इलाके अंदर जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया। तूफ़ान के कारण दुकानदारों के शैड, पशुआें के कमरे, बिजली के ट्रांसफार्मर, खंबे, टीन की छते, पानी वाली टैंकियां, डेयरी फार्मर के शैड, शैलरों की दीवारें गिरने के अलावा अन्य चीजों का जहां चोखा नुक्सान हुआ, वहाँ ही जानकारी मुताबिक ब्राहमके, चिरागशाह वाला, मसतेवाला, लौंगीविंड समेत अन्य गाँवों में भी आग लगने के कारण किसानों की तरफ से पशुआें के लिए संभाली गई तूड़ी भी जल कर राख हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस के साथ ही शहर की मुख्य सड़कों किनारे खड़े भारी भरकम वृक्ष जड़ से उखड़ गए जबकि ज़्यादातर वृक्षों के टाहने टूटने के कारण भी काफ़ी नुक्सान हुआ है। जानकारी अनुसार गाँव शादीवाला के अंग्रेज सिंह की तरफ से बनाए गए मुगऱ्ी फार्म की छत उड़ जाने और पिल्लर गिरने कारण 3 हज़ार के करीब चूज़े मारे जाने की भी ख़बर है। इसी तरह ज़ीरा रोड पर बंद पड़े शैलर की दीवार गिरने कारण जहाँ पास के घरों और समान को काफ़ी नुक्सान पहुँचा, वहाँ ही गुरू नानक राइस मिल और भुल्लर राइस मिल की दीवारें भी गिरने और शैड उड़ जाने कारण 3 से 4 लाख रुपए के करीब का माली नुक्सान होने का भी पता लगा है। इस के अलावा ओर भी कई स्थानों पर नुक्सान होने सम्बन्धित लोगों  से सूचनाएँ मिल रही हैं परन्तु इन सब घटनाओं के बावजूद सुखद बात यह है कि स्थानीय इलाके में जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया। फतेहगढ़ पंजतूर : तेज़ आंधी व तूफान ने कस्बा फतेहगढ़ पंजतूर की सड़कों पर लगे पेड़ों पर बिजली बोर्ड की चारदीवारी के अंदर लगे बड़े-बड़े पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया और वह पेड़ बिजली की तारों पर गिरने के कारण बिजली के पोल टूट गए, जिससे बिजली की आपूर्ति रात्रि से ही ठप्प पड़ी है। अजीतवाल : तेज़ आंधी व तूफान के कारण मोगा ब्लाक-1 के गांवों में मेन 220 के.वी. व पांच 132 के.वी. के मेन टावर व 67 ट्रांसफार्मर, 350 बिजली के पोल टूटने के कारण बिजली बोर्ड का एक करोड़ 7 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। 9 सब डिवीज़नों के 100 से अधिक गांव बिजली न होने के कारण 20 घंटे प्रभावित हुए। अजीतवाल में 220 के.वी. का टावर तेज़ तूफान के कारण टूट गया। महिणा-डाला के बीच 5 टावर 132 के.वी. के टूट गए। अजीतवाल टावर टूटने के कारण ग्रिड अधीन, किशनपुरा, भिंडर कलां, चुगावां, नत्थूवाला, वहिणीवाल, दौधर, प्रभावित हुए।