सीमा रेखा से पिस्तौल, एक मैगज़ीन व 14 कारतूस बरामद

भिक्खीविंड, 6 जून (दविन्द्र धवन) : भारत-पाकिस्तान बार्डर पर एक किसान की ज़मीन से बी.एस.एफ. और पुलिस ने एक पिस्टल, एक मैगजीन व 14 कारतूस बरामद होने पर पुलिस थाना खेमकरन में केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार तरनतारन के एस.एस.पी दर्शन सिंह मान को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दर्शन सिंह वासी रत्तोके जिसकी ज़मीन बार्डर की कंट्रली तार के पार है और उसे ज़मीन में कृषि करने लिए बी.एस.एफ द्वारा आज्ञा नही है और उसकी जमीन को गेट नंबर 167 पड़ता है जिसके रास्ते में उसकी ज़मीन में खड़ी झाडियां को आग लगी हुई है और झाडियों में एक पिस्टल पड़ा हुआ है तो तरुंत एस.एस.पी द्वारा इस मामले की जांच डी.एस.पी भिक्खीविंड सुलक्खण सिंह को सौंपी गई जिन्होंने देस राज कमाडैंट 77 बटालियन बी.एस.एफ फिरोजपुर के साथ सम्पर्क कर गुरविंदर सिंह डी.एस.पी बी.एस.एफ अन्य जवानों के साथ बार्डर के पार कंट्रीली तार के पास जाकर जब दर्शन सिंह की जमीन में सर्च की तो वहां से एक पिस्टल, एक गैजनीन, 14 कारतूस बरामद हुए है। इस संबंधी थाना खेमकरन की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।