हनीप्रीत की ज़मानत याचिका पर हुई सुनवाई, आज होगा फैसला

पंचकूला, 6 जून (सुखविंदर सिंह) : 25 अगस्त को पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में आरोपी हनीप्रीत द्वारा कोर्ट में लगाई गई ज़मानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान ज़मानत याचिका पर बहस हुई और कोर्ट ने फैसला 7 जून के लिए सुरक्षित रख लिया है। हनीप्रीत ने ज़मानत याचिका में कहा कि पंचकूला हिंसा में मेरा कहीं कोई रोल नहीं है और मौके पर कोई ऐसा सबुत नहीं था, जिससे साबित हो कि मैंने हिंसा की, क्योंकि मैं गुरमीत राम रहीम के साथ घटना वाले दिन सीबीआई कोर्ट में थी और उसके बाद हैलीकॉप्टर से ही रोहतक जेल चली गई थी। इसलिए कहीं भी साबित नहीं होता कि मैं हिंसा में थी। जबकि मेरा नाम भी बाद में एफआईआर में डाला गया। इसलिए मुझे जेल में बंद रखने का कोई मतलब नहीं बनता। हनीप्रीत ने याचिका में कहा कि जब एफआईआर नंबर 345 के अन्य 15 आरोपितों को ज़मानत मिल चुकी है, तो 245 दिन जेल में रहने के बाद मैं भी ज़मानत की हकदार हूं। हनीप्रीत के एडवोकेट ध्रुव गुप्ता ने लगाई गई ज़मानत याचिका में बहस करते हुए कहा कि हनीप्रीत को जबरन मामले में फंसाया जा रहा है। हनीप्रीत से पुलिस द्वारा कोई बरामदगी नहीं की गई, न ही कोई ऐसा सामान बरामद हुआ, जो हिंसा के लिए प्रयोग किया गया। उसका नाम भी एफआईआर में बाद में जोड़ दिया गया।