मुंबई में लोगों को घर से बाहर ना निकलने की चेतावनी

नई दिल्ली, 07 जून - मौसम विभाग और निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने आगामी तीन दिनों तक मुंबई व आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसी के साथ सभी लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की सलाह भी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, दहाणु, ठाणे, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग में बेहद भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ 10-11 जून से सूरत, वलसाड़ व आसपास के दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में 26 जुलाई 2005 को आई बाढ़ जैसी स्थिति फिर से दोबारा बनने की आशंका जताई जा रही है।