ट्रंप-किम जोंग के बीच वार्ता दो दिन तक चलने की संभावना 

वाशिंगटन, 07 जून - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में शिखर सम्मेलन दो दिन तक चलने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि यदि दोनों नेताओं के बीच वार्ता को जारी रखने पर सहमति बनती है तो अमेरिकी अधिकारी दूसरे दिन की बैठकों का भी इंतजाम करेंगे। हालांकि, अभी तक व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।