महंगाई पर नियंत्रण पाने में केन्द्र सरकार विफल : जाखड़

खरड़, 7 जून (सुमित शर्मा): केंद्र सरकार द्वारा तेल की बढ़ाई गई कीमतों के विरोध में पंजाब कांगे्रस द्वारा 31 मई से एक मुहिम चलाई गई है। यह मुहिम उनकी तरफ से  गांव-गांव तक चलाई जाएगी ताकि लोगाें को यह बताया जा सके कि कांग्रेस सरकार के समय 2012 में तेल की जो कीमत 40 रुपए थी। वह भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान 84 रुपए के करीब हो गई है। डा. मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली सरकार के समय जब तेल की कीमताें में इजाफा हुआ था तो मौजूदा सरकार के मंत्री उस समय तेल की बढ़ी कीमताें को विरोध पूरे देश में कर रहे थे और धरने दे रहे थे। पंजाब सरकार द्वारा यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र में बैठी मोदी सरकार तेल की कीमतें कंट्रोल नहीं करती। यह बात आज पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और सांसद सुनील कुमार जाखड़ ने तेल की कीमताें के विरोध में खरड़ के अंदर साईकल चलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कही। श्री जाखड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है, जिसको देश के लोगाें की कोई परवाह नहीं है। उन्हाेंने कहा कि जब तेल की कीमतें बढ़ती है तो उनके दाम रुपए में बढ़ाए जाते है और जब रेट कम करने की बात आती है तो उन्हें पैसों में घटाया जाता है। जो कि बहुत ही दुभार्गयपूर्ण है। उन्हाेंने कहा कि मोदी अपने भाषण में लोगाें को मंत्र मुग्ध तो कर लेता है पर जब वायदाें को पूरा करने की बात आती है तो ज़मीनी हकीकत कुछ और ही होती है। उन्हाेंने कहा कि चाहे वह देश में काला धन वापिस लाने की बात हो, देश के प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रुपए जमा करना या फिर अच्छे दिन आने की हवा हवाई बाते हो। उन्हाेंने कहा कि लोग इनको समझ चुके है और आने वाले लोकसभा चुनावाें में सत्ता पर काब्ज भाजपा का पतन होना निश्चित है। उन्हाेंने कहा कि आज पंजाब पर जो करोड़ाें रुपए का कर्जा है, उसके लिए गत् अकाली-भाजपा सरकार ज़िम्मेदार है। कैप्टन सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है कि गत् सरकार के कार्यकाल दौरान डाले गए वित्तीय घाटे को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और लोगाें को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करवाई जाए। इस अवसर पर जनसभा को संबोधन करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी लगाई और अभी लोग इससे उभरे भी नहीं थी कि अब तेल की कीमतों में भारी इजाफे ने लोगाें का जीना मुश्किल कर दिया है। इस अवसर पर अन्याें के अलावा बन्नी कंग, खरड़ शहरी अध्यक्ष यशपाल बांसल, ज़िला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सर्वनजीत कौर, गुरिंद्रजीत सिंह गिल्ल आदि प्रवक्ताआें द्वारा संबोधन किया गया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा रोमी कंग, जीती पडियाला, डा. रघवीर सिंह बंगड, पार्षद हरिंद्रपाल सिंह जौली, दविंद्र सिंह बल्ला, सोहन सिंह छज्जूमाजरा, सुरमुख सिंह, मलागर सिंह, सुनील कुमार एवं सभी पार्षद, विनोद कपूर, मास्टर सिंगारा सिंह, एकबाल मोहम्मद आदि के अलावा सभी कांग्रेसी वर्कर उपस्थित थे।