पुलिस द्वारा दविन्दर शूटर गैंग के चार साथी काबू

मोगा, 8 जून (अशोक बांसल/कुलभूषण गोयल) : ज़िला पुलिस प्रमुख राजजीत सिंह हुन्दल के दिशा-निर्देशों पर चलते मोगा पुलिस ने गैंगस्टर दविन्दर बम्बीहा भाई के चार साथियों को गिरफ़्तार करके  उन से तीन पिस्तौल, 1300 ग्राम नशीला पाउडर और 16 कारतूस बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की। यह दावा आज ज़िला पुलिस प्रमुख दफ़्तर में पत्रकारों के साथ बातचीत करते एस.पी. (आई) वजीर सिंह ने किया। 
उन्होंने बताया कि सरबजीत सिंह बाहिया डी.एस.पी. (आई) के नेतृत्व में इंस्पेक्टर किक्कर सिंह सी.आई.ए. स्टाफ मोगा, इंस्पैक्टर जंगजीत सिंह मुख्य अफ़सर थाना बाघा पुराना ने पुलिस पार्टी सहित बाघा पुराना से भगता भाई को जाती सड़क पर पुल सेम नाला गांव बुद्ध सिंह वाला पर नाकाबंदी दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार चार नौजवानों को काबू किया जिन की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ लाडी निवासी फरीदकोट, राकेश कुमार निवासी बठिंडा, अमृतपाल सिंह निवासी बठिंडा, अजे कुमार निवासी फरीदकोट के तौर पर हुई। सरबजीत सिंह डी.एस.पी. मोगा की हाज़िरी में इन की तलाशी लेने पर इन से 1300 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया और इस सम्बन्धित थाना बाघा पुराना में अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोषियों से पूछताछ दौरान पुलिस ने उन की निशानदेही पर तीन पिस्तौल और 16 कारतूस भी बरामद किए जिस के अंतर्गत मुकदमे में हथियार आरम एक्ट के अंतर्गत विस्तार किया गया। अमना पुलिस को कई मामलों में भगौड़ा है। गिरफ़्तार किया गया अजय कुमार थाना सिटी फरीदकोट के कत्ल के मुकदमे में भगौड़ा है जब कि राकेश कुमार उर्फ काकु इरादा कत्ल केस में भगौड़ा है। उन्होंने बताया कि दोषियों ने माना कि कुछ दिन पहले अमृतसर से डाक्टर के पास से हांडा सिटी कार, अजनाला ज़िला अमृतसर से सविफ़ट कार और बठिंडा से बलेनो कार छीनी थी और कुछ दिन पहले थाना सदर फ़िरोज़पुर में बंद ख़तरनाक तस्कर 22 किलो हैरोइन केस में फ़िरोज़पुर जेल में बंद हरभजन सिंह उर्फ राणा को पेशी दौरान पुलिस कस्टिडी में से भगाने की योजना बनाई थी परंतु पुलिस की चौकसी कारण वह राने को भगाने में सफल नहीं हो सके। एस.पी. वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चार दोषियों  जसप्रीत सिंह उर्फ लाडी पुत्र पप्पू सिंह निवासी फरीदकोट जिस पर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं, उस के पास से 425 ग्राम नशीला पाउडर, एक रिवाल्वर 32 बोर समेत 6 जीवित कारतूस, अजय कुमार पुत्र राम चंद्र निवासी भोलू वाला जिस पर दो मुकदमे दर्ज हैं, उस से 475 ग्राम नशीला पाउडर, एक पिस्तौल सहित 5 कारतूस, राकेश कुमार उर्फ काकु पुत्र राम चंद्र निवासी बठिंडा जिस पर दो मुकदमे दर्ज थे, उस के पास से 200 ग्राम नशीला पाउडर, एक पिस्तौल सहित 5 कारतूस और अमृतपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी गंगा अबलू जिस पर तीन मुकदमे दर्ज हैं, उस से 200 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। एस.पी. वजीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए इन चारों नौजवानों से बारीकी के साथ पूछताछ की जाएगी और इन से ओर भी अहम सुराग मिलने की संभावना है। इस मौके उन के साथ सरबजीत सिंह बाहिया डी.एस.पी. (आई), सुखदीप सिंह डी.एस.पी. बाघा पुराना और थाना बाघा पुराना के मुख्य अफ़सर जंगजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित थे।