तालिबान का अफगानिस्तान में ईद पर संघर्षविराम का ऐलान 

काबुल, 09 जून - तालिबान ने तीन दिवसीय ईद-उल-फितर के दौरान आज अफगानिस्तान में संघर्षविराम का ऐलान किया है। इस दौरान अफगान सुरक्षाबलों पर कोई हमला नहीं किया जाएगा। साल 2001 में अमेरिका के साथ संघर्ष शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि तालिबान ने सुरक्षाबलों के साथ समझौता किया है। हालांकि संगठन ने चेतावनी भी दी है कि यदि इस दौरान उस पर किसी तरह का हमला किया जाता है या युद्ध छिड़ जाता है, तो वह इस उचित जवाब देगा।