गैंगस्टर जग्गू व सोनू कंगला का पुलिस ने लिया पांच दिन का रिमांड

अमृतसर, 9 जून (रेशम सिंह) : कांग्रेसी पार्षद व नेता गुरदीप सिंह पहलवान को गैंगस्टरों द्वारा गोलियां मार कर सरेआम कत्ल करने के मामले में आज पुलिस द्वारा गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व सोनू कंगला का पांच दिन का पुलिस रिमांड ले लिया गया है। सोशल मीडिया फेसबुक पर डाली पोस्ट के आधार पर पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार किए जाने का उनके वकीलों द्वारा कड़ा विरोध किया गया व पुलिस रिमांड का यह कह कर विरोध किया गया कि पुलिस दोनों को नाजायज फंसा रही है। इस समय जग्गू भगवानपुरिया होशियारपुर जेल में बंद है जबकि सोनू कंगला फरीदकोट जेल में बंद है। आज शाम दोनों को पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच यहां ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मनदीप सिंह की अदालत में पेश किया गया। इस मौके एक एसीपी व तीन इंस्पैक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के अलावा बख्तरबंद गाड़ियाें के साथ हथियारबंद दस्ते सहित कचहरी  को पुलिस छावनी बना दिया गया। सरकारी पक्ष ने यह कहते हुए अदालत से दस दिन के रिमांड की मांग की कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा डाली गई पोस्ट में यह कहा गया है कि उनके द्वारा गुरदीप पहलवान को मार कर संगम मल्होत्रा की फेसबुक आई.डी पर इस हत्या की जिम्मेदारी यह कहते हुए ली गई थी कि संगम की मौत का बदला ले लिया गया है। जिसमें दोनाें का हाथ है और इसके लिए इनसे इनके अन्य साथियों सम्बन्धी पूछताछ करने के लिए रिमांड दिया जाए।  जग्गू व सोनू कंगलां द्वारा पेश हुए वकील वैभव ने बताया कि उन्होंने यह कहते हुए पुलिस रिमांड की विरोधता की कि उनके मव्वकिल पिछले 3-3 वर्ष से जेल में बंद हैं और किसी अन्य व्यक्ति द्वारा डाली गई पोस्ट की जांच करने की बजाय पुलिस ने यह झूठा मामला उनके ऊपर डाल दिया है। दोनों पक्षों के पक्ष सुनने उपरांत अदालत द्वारा दोनों का पांच दिन का रिमांड देकर दोबारा पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। गैंगस्टर करन मस्ती का साथी गोगी गिरफ्तार : दूसरी ओर इस चर्चित हत्या मामले में वांछित एक और गैंगस्टर करन मस्ती के साथी गोगी को भी गिरफ्तार किए जाने का पता चला है लेकिन इसकी किसी पुलिस अधिकारी द्वारा पुष्टि नहीं की गई। पता चला है कि गोगी को अमृतसर पुलिस की विशेष टीम द्वारा राजस्थान में ही बाकी गैंगस्टरों की भी तलाश की जा रही है। इसके साथ ही एक और टीम हिमाचल व यू.पी. में भी भेजी गई है जो कि वहां इस हत्या मामले में वांछित शेष गैंगस्टरों की तलाश कर रही है जहां इनके होने की सूचना मिली है।