रणजीत सिंह गिल समाज प्रति सेवाओं बदले राज्यपाल से सम्मानित

एस. ए. एस. नगर, 9 जून (के. एस. राणा): पंजाब सरकार द्वारा मोहाली के प्रसिद्ध बिल्डर गिल को ग्रुप के चेयरमैन रणजीत सिंह गिल (राणा) को उनकी समाज प्रति सेवाओं को देखते हुए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर द्वारा एक राज्य स्तरीय समागम में दिया गया है। बतानेयोग्य है कि यह विशेष सम्मान रणजीत सिंह गिल को समाजिक सेवाओं व ज़िला रैड क्रास सोसायटी रूपनगर द्वारा संचालित अपनी रसोई के लिए डाले गए विशेष योगदान बदले दिया गया है। गिल ने रूपनगर में अपनी रसोई का लाखों रुपए की लागत से निर्माण करवाया है, जहां गरीब व जरूरतमंद लोगों को दोपहर का खाना महिज 10 रुपए में दिया जा रहा है व अब तक इस रसोई से एक लाख 25 हज़ार लोगों को दोपहर का खाना बांटा गया है। रणजीत सिंह गिल जोकि ज़िला रूपनगर के नज़दीकी गांव माजरी जट्टा के जम्मपल है, जिन्होंने बड़े निचले स्तर से अपने जीवन की शुरूआत करते हुए एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन व समाजसेवी के रूप में अपना नाम स्थापित किया है। उन्होंने रीयल अस्टेट में गिल्को ग्रुप के नाम अंतर्गत रोपड़ व मोहाली में कई प्रोजैक्ट स्थापित किए है, जबकि ऐयरपोर्ट सड़क पर ही एक सन्यति प्रोजैक्ट शुरू कर जा चुका है। गिल जहां एक प्रसिद्ध बिजनेसमैन है, वहीं वह राजसी व समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक विशेष जगह रखते हुए लड़कियों के विवाह, खेलों, रक्तदान शिविरों व समाजसेवी क्लबों सहित धार्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही जत्थेबंदियों को समय समय पर माली सहयोग देकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके है।