अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कदम उठाएं - पीएम मोदी

चिंगदाओ, 10 जून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अपने दौरे के दूसरे दिन एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO) को संबोधित किया है। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पड़ोसियों के साथ कनेक्टिविटी और आतंकवाद पर बात की है। अफगानिस्तान आतंकवाद से प्रभावित सबसे बुरा उदाहरण है। लेकिन अफगानिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने सुरक्षा पर बात करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथामिकता है। साथ ही किर्गिस्तान को एससीओ शिखर सम्मेलन के चेयरमैनशिप मिलने पर बधाई भी दी। रमजान और ईद की शुभकामनाएं देते हुए सद्भावना, शांति की कामना की है।