रुपया कमज़ोर : डॉलर-पौंड-यूरो मज़बूत

नई दिल्ली, 10 जून (एजैंसी): गत सप्ताह रुपए की तुलना में प्रमुख विदेशी मुद्राएं मुद्रा बाजारों में मजबूती दिखाई दीं। हालांकि काफी उठा-पटक के बाद बीते सप्ताह उक्त तीनों मुद्राओं में गर्मी दिखाई दी। रुपए की अपेक्षा डॉलर मुद्रा 66.98 से बढ़कर अंत में 67.53 रुपए सुनी गयी। यूरो भी भारतीय मुद्रा के सामने 78.14 से बढ़त लेकर इसी अवधि में 79.48 रुपए हो गयी। पौंड की तुलना में यह 89.39 से बढ़ते हुए अंत में 90.51 रुपए पर जा पहुंची। क्रूड ऑयल पिछले दिनों की तुलना में लगभग 5/6 डॉलर प्रति बैरल घटकर 65.56 डॉलर रह गया।
आलोच्य सप्ताह प्रमुख विदेशी मुद्राएं रुपए की तुलना में मजबूती सुनी गयीं। कच्चा तेल उत्पादक देशों द्वारा सप्लाई बढ़ा देने एवं उत्पादन वृद्धि किये जाने की चर्चा से आयातक विदेशी मुद्राओं के लिवाल सुने जा रहे थे। विश्लेषकों के अनुसार कच्चे तेल के भाव कुछ और टूटने की संभावना के चलते आयातक लिवाल आ सकते हैं। इन सबके चलते अमेरिकन डॉलर, रुपए के सामने गत पूरे सप्ताह 66.98 से लगातार बढ़ते हुए अंत में 67.53 रुपए सुना गया। इसी तरह पौंड मुद्रा भी रुपए की अपेक्षा 89.39 से बढ़ते हुए सोमवार 89.64, वीरवार 90.07 एवं अंत में 90.51 रुपए हो गई। यूरो मुद्रा रुपए के मुकाबले पूरे सप्ताह बढ़त में देखी गई। यूरो 78.14 से बढ़त लेकर अंतिम सत्र में 79.48 रुपए देखी गयी। येन मुद्रा भी रुपए के सामने 1.63 से सुधरकर 1.62 प्रति रुपया सुनी गई। दूसरी ओर प्रमुख विदेशी मुद्राओं की बात करें तो अमेरिकन मुद्रा, यूरो के सामने 1.16 से पूरे सप्ताह मामूली घट-बढ़ के बाद अंत में नरम होकर 1.17 प्रति यूरो रही। इसी तरह पौंड मुद्रा के सापेक्ष डॉलर  1.33 से मुलायम होकर अंत में 1.34 प्रति पौंड रहा। येन मुद्रा के सामने डॉलर 109.32 से सुधरकर अंत में 109.51 येन हुआ।  अमेरिका व अन्य देशों के बीच ट्रेड व्यापार को लेकर चिंता जताये जाने से मुद्राओं में अभी भारी उथल-पुथल बनी रह सकती है। सुना जा रहा है कि गत सप्ताह कनाडा में ग्रुप-7 की बैठक में महत्वपूर्ण ट्रेड सम्बन्धी वार्ता हुई थी।