कैलाश मानसरोवर यात्रा आज से

नैनीताल 10 जून (वार्ता) : विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस वर्ष की कैलाश यात्रा को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 12 जून को यात्रा का आगाज शुरू हो जाएगा और पहला जत्था कैलाश के लिये रवाना हो जाएगा। भारत और चीन के बीच नब्बे के दशक से कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन किया जा रहा है। तब से लेकर दोनों देशों के बीच लगभग लगातार कैलाश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के महाप्रबंधक जीएस मर्तोलिया ने बताया कि निगम की ओर से यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। 12 जून से शुरू होने वाली यात्रा में इस बार सबसे अधिक 18 दल जायेंगे। प्रत्येक दल में अधिकतम 60 यात्री शामिल होंगे। यात्रियों को सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से विधिवत तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इसके साथ ही कैलाश यात्रा 2018 का आगाज होगा। यात्रा आठ सितम्बर तक चलेगी। अंतिम दल आठ सितम्बर को वापस दिल्ली पहुंच जाएगा। श्री मर्तोलिया के अनुसार तय कार्यक्रम के अनुसार पहले दल में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालु आठ जून को दिल्ली में एकत्र हो जाते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के मेडिकल से लेकर सभी प्रकार के दस्तोवजी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाता है। 12 जून को सुबह पहला जत्था रवाना हो जाएगा। इसके साथ यात्रा का आगाज हो जाएगा। पहला दल 12 जून शाम को अल्मोड़ा पहुंच जाएगा।