संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वाले पंचतत्व में विलीन

जगराओं, 10 जून (नि.प.प.): पूरा जीवन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को उपस्थित गुरु मान कर सेवा करने वाले नानकसर सम्प्रदाय के महांपुरुष संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों के पवित्र शरीर को बाबा कुंदन सिंह मुख्य अस्थान नानकसर कलेरां (जगराओं) में सुपुर्द किया गया। श्री अकाल तख्त साहिब, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार साहिबानों व पंथक शख्सियतों ने संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस दौरान तख्त साहिबान के जत्थेदार साहिब, दमदमी टक्साल, नानकसर सम्प्रदाय के सामूहिक महांपुरुषों व अन्य सिख सम्प्रदायों के महांपुरुषों ने संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों द्वारा निभाई जाती सेवायों की सेवा संत बाबा गुरमेल सिंह नानकसर वालों को दस्तारें भेट करके सौंपी। संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों के अंगीठे को अगिन संत बाबा गुरमेल सिंह नानकसर, संत बाबा गुरचरन सिंह नानकसर व सेवकों द्वारा दिखाई गई, अरदास भाई तेजिंदर सिंह नानकसर व पाठ बाबा सेवा सिंह नानकसर वालों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह, श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी पूरन सिंह, दमदमी टकसाल के मुखी संत बाबा हरनाम सिंह खालसा भिंडरांवाले, संत बाबा सुखदेव सिंह भुच्चो वाले, संत बाबा गुरचरन सिंह नानकसर, संत बाबा राम सिंह सीघड़े वालों इत्यादि ने संगत को संबोधित करते कहा कि संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों द्वारा तनदेही से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सेवा-भावना तहत उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर निहंग जत्थेबंदी के बाबा अवतार सिंह, सेवा पंथियों के बाबा करमजीत सिंह, उदासी सम्प्रदाय के बाबा गुरविंदर सिंह मांडीवाले, शिरोमणि अकाली दल के केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार की ओर से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू, विधायक दर्शन सिंह बराड़, शिरोमणि कमेटी के भाई अमरजीत सिंह चावला, भाई गुरचरन सिंह ग्रेवाल, भाई दयाल सिंह कोल्यांवाले, दिल्ली गुरद्वारा प्रबंधकीय कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा के अतिरिक्त पूर्व मंत्री महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, पूर्व विधायक भाग सिंह मल्ला, पूर्व विधायक शिवराम कलेर, चेयरमैन हरसुरिंदर सिंह गिल, चेयरमैन दीदार सिंह मलक, कांग्रेस के सचिव मेजर सिंह भैणी, लोक इंसाफ पार्टी के सुखदेव सिंह चक्क, गुरदेव सिंह लापरां ने कहा कि संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों द्वारा बाणी के किए प्रचार और समाज की बेहतरी के लिए डाले योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। अंतिम यात्रा दौरान संत बाबा धंना सिंह बड़ूंदी, संत बाबा जोरा सिंह बधनीं वाले, संत बाबा गुरदेव सिंह चंडीगढ़, बाबा गेजा  सिंह नानकसर, बाबा बलजीत सिंह नानकसर, बाबा जोगिंदर सिंह भोरा साहिब, बाबा बलजीत सिंह पातड़ां, बाबा हरबंस सिंह नानकसर, बाबा रविंदर सिंह, बाबा बलवंत सिंह सुखमनि वाले, बाबा सतनाम सिंह सीस महिल, बाबा मेहर सिंह नानकसर, बाबा सरदारा सिंह नानकसर, बाबा भाग सिंह नानकसर, बाबा अमरजीत सिंह धर्मकोट, बाबा कारज सिंह मसीतां, बाबा बलदेव सिंह, बाबा सुखदेव सिंह बिलगे वाले, बाबा जसपाल सिंह बाजपुर, बाबा बलविंदर सिंह कुरली वाले, बाबा हरदयाल सिंह गागर साहिब हजूर साहिब, बाबा जस्स सिंह गुरद्वारा लंगर साहिब हजूर साहिब, ज्ञानी सुखदेव सिंह पटना साहिब, बाबा जंग सिंह करनाल, बाबा जीवा सिंह बेगमपुरा इत्यादि भी पहुंचे। भाई तेजिंदर सिंह नानकसर ने बताया कि संत बाबा हरभजन सिंह नानकसर वालों का अंगीठा 12 जून को सुबह 8 बजे और 17 जून को सजाए श्री अखंड पाठों के भोग और 18 जून की अस्थियों को हरीके पत्तण में जल प्रवाह किया जाएगा। इस दौरान डा. जी.एस. धालीवाल, पंजाब प्रदेश कांग्रेस के सचिव सतिंद्रपाल सिंह काका ग्रेवाल, नंबरदार हरचरन सिंह तूर, कृष्ण कुमार बावा व बड़ी संख्या में संगत उपस्थित थी।