एयरइंडिया फ्लाइटों से कस्टम विभाग ने 38.15 लाख का सोना किया बरामद

अमृतसर, 10 जून (अमन मैनी) : सीमा शुल्क विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि 1214 ग्राम सोना जिसकी कीमत 38.15 लाख रुपये, एयर इंटैलीजैंस यूनिट द्वारा श्री गुरु रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट अमृतसर से बरामद किया गया। जानकारी तहत उक्त सोना 2 अलग-अलग व्यक्तियों से पकड़ा गया जोकि एयर इंडिया फ्लाईट से अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। पहला केस : एयर इंडिया फ्लाइट-9 जोकि दुबई से अमृतसर आई जिसमें एक यात्री जोकि एयरपोर्ट पर लगे ग्रीन चैनल पार कर चुका था और कोई भी शुल्क देय चीज स्कैन नही हो पाई, लेकिन विभाग को उस यात्री पर शक होने कारण उसकी व उसके सारे सामान कि दोबारा से व्यक्तिगत जांच की गई तो एक शर्ट में से 299.5 ग्राम सोना जोकि रोडियम लेपित हुआ था, पकड़ा गया। जोकि मौके पर ही कस्टम विभाग द्वारा जब्त कर लिया गया। दूसरा केस : दिल्ली से अमृतसर एयर इंडिया फ्लाइट में आ रहे यात्री पर एयर इंटैलिजैंस यूनिट को शक होने के उपरांत उस व्यक्ति व उसके सारे सामान की जांच दौरान व्यक्ति  के मोजे में सोने के 24 कैरेट के 12 बिस्कुट पकड़े गए जिसका वजन 914.40 ग्राम और कीमत 28,73,959 लाख रुपये थी। यात्री को मौके पर ही गिरफ्तार कर कस्टम एक्ट-1962 अधीन पड़ताल में रखा गया है।