पेट्रोल-डीज़ल की बढ़तीं कीमतों को लेकर चिदंबरम का मोदी पर हमला

नई दिल्ली, 11 जून - कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलेंडरों की बढ़तीं कीमतों को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की बढ़ी कीमतों को लेकर पूरे देश के लोगों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि आज तेल की कीमतें बढ़ने का कोई कारण नहीं है। मई-जून 2014 में पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी की जो कोई कीमतें थी, आज की कीमतें उनसे कहीं अधिक हैं। पी. चिदंबरम ने आगे कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और देश के और ज्यादा सूबों में भी भाजपा की सरकार है। फिर केंद्र सरकार सूबा सरकारों के सिर क्यों दोष मढ़ रही है। चिदंबरम के मुताबिक और ज्यादा सूबों में भाजपा की सरकार होने के कारण केंद्र सरकार सीधे तौर पर पेट्रोल और डीज़ल को जीएसटी के घेरे ला सकती है और ऐसा करने से कीमतें भी कम हो जाएंगी।