सी.आई.एल. कोयले की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करता है : पीयूष

नई दिल्ली, 11 जून (एजेंसी) : रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि सरकार ने ग्राहकों के लिए उच्च गुणवत्ता के कोयले की आपूर्ति के साथ ही बिजली की लागत को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया है।  मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए गोयल ने कहा कि वाणिज्यिक खनन की अनुमति सहित कोयला क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक सुधारों से देश की ऊर्जा क्षमता और ईंधन दक्षता में वृद्धि हुई है। मंत्री ने कहा कि इस समय कोयले के उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है, गुणवत्ता सुधार के प्रयासों से देश में प्रति यूनिट बिजली के निर्माण में कोयले की मात्रा घटी है।  उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रालय ने तीसरे पक्ष से नमूना प्रक्रियाओं की स्थापना करके कोयले की गुणवत्ता सुनिश्चित किया है। कोयले की निगरानी प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तम एप लांच किया गया है।’’ उन्होंने दोहराया कि वाणिज्यिक कोयला खनन इस क्षेत्र का ‘सबसे महत्वाकांक्षी’ सुधार है।  गोयल ने कहा कि करीब 89 कोयला खदानों की नीलामी की गई है और कोयला खदानों से मिला सारा राजस्व राज्यों को आवंटित किया गया है।