केन्द्र द्वारा स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर एक्शन शीघ्र

संगरूर, 11 जून (सत्यम्): केन्द्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान स्वामीनाथन कमिशन की सिफारिशें लागू करना है तथा उनको विश्वास है कि केन्द्र सरकार स्वामीनाथन कमिशन की सिफारिशें बहुत जल्द लागू कर देगी। बीबी बादल आज नजदीकी गांव खेड़ी में कृषि विकास केन्द्र का अचानक दौरा करने की रस्म पुरी करने पहुंचे थे।  उन्होंने कहा कि किसान जत्थेंबदियों को एकजुट होकर राज्य सरकार विरूद्ध डटने की जरूरत है ताकि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए पैदा की जा रही समस्याओं को रोका जा सके तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा किसानी कर्ज माफ करने का वादा पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोक सभा हलका संगरूर से लोक सभा सदस्य भगवंत मान अब राज्य सरकार की लोग विरोधी नीतियों प्रति बिल्कुल खामोश हैं। उन्होंने कहा कि असल में भगवंत मान पार्टी तथा हलका छोड़ने की तैयारी में हैं तथा इस संबंधी जल्द ऐलान होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि वह भगवंत मान की चुनौती स्वीकार करते आगामी लोक सभा चुनावाें दौरान संगरूर से उम्मीदवार बनने के लिए तैयार हैं। लंगर पर 1 वर्ष के लिए जी.एस.टी. माफ किए जाने के सवाल पर बोलते बीबी बादल ने कहा कि यह नोटिफिकेशन 2 वर्ष के लिए इसलिए किया गया है क्योंकि वित्तीय वर्ष 2020 तक खत्म होता है। उन्होंने कहा कि इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि केन्द्रीय वित्त मंत्री श्री अरूण जेतली जो पांच वर्ष के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकते हैं। इस अवसर पर अकाली दल के कोर कमेटी सदस्य बलदेव सिंह मान, महासचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग, जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह झूंदा, राष्ट्रीय यूथ नेता विनरजीत सिंह गोल्डी, रविन्द्र सिंह चीमा, जसविन्द्र सिंह प्रिंस, नवइन्द्र सिंह लौंगोवाल, राजिन्द्र दीपा, अमित शेरगिल, प्रितपाल सिंह हांडा, रविन्द्र सिंह भवानीगढ़ तथा अन्य अकाली नेता भी उपस्थित थे।