पालमपुर से गिरफ्तार महेन्द्रपाल बिट्टू मोगा अदालत में पेश

मोगा, 11 जून (गुरतेज सिंह/सुरिन्दरपाल सिंह)-साल 2015 में फरीदकोट ज़िले के गांव बुर्ज जवाहर सिंह में हुई श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की तारें लगातार डेरा प्रेमियों के साथ जुड़ती जा रही हैं। इसी सम्बन्ध में कोटकपूरा निवासी महेन्दरपाल बिट्टू को कोटकपूरा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के पालमपुर से गत दिन गिरफ़्तार किया था। महेन्दरपाल बिट्टू को आज मोगा पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर मोगा ले कर आई और उसे ड्यूटी मैजिस्ट्रेट विकरमजीत सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां पुलिस ने पाँच दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया। ज़िक्रयोग्य है कि 7 मार्च 2011 को कोटकपूरा बाईपास पर 200/300 के करीब डेरा प्रेमियों का हजूम नाम चर्चा घर में एकत्रित हुआ था। उस हजूम के पास तेजधार हथियार और लाठियां भी थी और वह जैसे ही कोटकपूरा बाईपास सड़क पर आए तो भड़के हजूम ने सरकारी गाड़ियों की तोड़ फोड़ शुरू कर दी जिस में पी.आर.टी.सी. की बस पी.बी. 11 एन 0872 को बुरी तरह तहस नहस कर दिया गया था। इस सम्बन्धित थाना सिटी एक में अज्ञात डेरा प्रेमियों ख़िलाफ़ धारा 283, 353, 186, 427, 323, 148, 149 आई.पी.सी. अधीन थाना सिटी एक में मामला दर्ज किया था और साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने वालों को ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से अलग-अलग टीमें स्थापित की गई थी और मामले की तारें डेरा प्रेमियों के साथ जुड़ने करके महेन्दरपाल बिट्टू जो कि डेरा सिरसा का प्रांतीय समिति का सदस्य भी है और महेन्दरपाल बिट्टू 2011 में नाम चर्चा घर मोगा के साथ जुड़ा हुआ था और पुलिस ने उसे सरकारी मशीनरी की तोड़ फोड़ करने के मामले में नामज़द किया था।