जीएसटी माफ़ करके केंद्र सरकार ने लिया ऐतिहासिक फ़ैसला - लौंगोवाल

श्री आनन्दपुर साहिब, 12 जून - (जेएस निक्कूवाल) - तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में पाठ बोध समागम की समाप्ति के मौके पहुंचे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद  सिंह लोंगोवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने जीएसटी माफ़ करके ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है और इस फ़ैसले से शिरोमणि कमेटी को बड़ी राहत मिली है और गुरू की गोलक का यह पैसा और सामाजिक कार्यों पर लगाया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने देखना है कि माफ़ी के लिए कौन सा सिस्टम बनाया जाना है चाहे वह कुछ भी हो परंतु यह फ़ैसला बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पहली सरकार वैट या अन्य ढंग से टैक्स लेती थे परन्तु यह माफ़ पहली बार हुआ है। भाई लोंगोवाल ने आगे कहा कि पूरे पंजाब में गुरुद्वारा कमेटियों से ग्रंथी सिंहों की पूरी डिटेल मंगवाई जा रही है और उनकी इंटरव्यू ली जायेगी। इसके बाद इन ग्रंथी सिंहों को शिरोमणि कमेटी भी अपने तरफ से एक हज़ार रुपए मान भत्ता देगी।