सिंगापुर समिट के बाद डॉनल्ड ट्रंप  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा ....

सिंगापुर  12 जून मंगलवार को सिंगापुर में इस सदी की दुनिया की सबसे बड़ी  महामुलाकात पर दुनिया की नजरें टिकी हुई थीं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन के बीच हुई मुलाकात पर डॉनल्ड ट्रंप  अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा किम ने मुझे बताया कि हम कभी भी इतने आगे नहीं गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले किसी राष्ट्रपति पर उन्हें चीजें सही करने का भरोसा नहीं था।अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा  किम जोंग उन के पास अपने देश के भविष्य को बेहतर बनाने के मौका है। उन्होंने कहा कि हर कोई युद्ध कर सकता है लेकिन केवल बहुत साहसी लोग ही शांति स्थापित कर पाते हैं ।हम नए इतिहास के लिए तैयार हैं। हम नए अध्याय लिखने के लिए तैयार हैं ।उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से साबित होता है कि बदलाव संभव है।