अमेरिका-दक्षिण कोरिया का संयुक्त युद्धाभ्यास होगा बंद: ट्रंप

सिंगापुर , 12 जून -अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्थ कोरियाई नेता किम जोंग उन पहली बार सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में ऐतिहासिक वार्ता के लिए मिले। ये मुलाकात इसलिए भी ऐतिहासिक थी क्योंकि 1950-53 में हुए कोरियाई युद्ध के बाद से अब तक अमेरिका और उत्तर कोरिया के नेता ना तो कभी मिले और न ही फोन पर बात की थी। लेकिन इतने दशकों बाद जब दोनों की मुलाकात हुए तो वो सकारात्मक साबित हुई। वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया का संयुक्त युद्धाभ्यास बंद होगा।