बरगाड़ी कांड के आरोपियों को सरकार पकड़ कर सामने लाए : लौंगोवाल


नंगल, 12 जून (अ.स.) : यदि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार बरगाड़ी में पिछले समय दौरान हो रही श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ कर संगत के सामने सच्चाई सामने लाए तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी कैप्टन सरकार का स्वागत करेगी क्योंकि आरोपियों को पकड़ने की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल की मांग रही है। यह प्रकटावा आज नंगल में प्रैस कान्फ्रैंस को सम्बोधित करते प्रधान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पिछली अकाली भाजपा सरकार के समय उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा बरगाड़ी कांड के लिए जांच कमेटी का गठन किया गया था परन्तु राज्य में सत्ता तबदीली के बाद कैप्टन सरकार का डेढ़ वर्ष बीत चुका है, परन्तु अभी तक कोई भी आरोपी नहीं पकड़ा गया। राज्य में प्रतिदिन हो रही श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने लोकल गुरुद्वारा कमेटियों और ग्रंथी सिंहों और सेवादारों को चौकन्ना रहने की अपील की। पंजाब के ज़िला नवांशहर के गांव बछौड़ी में बेअदबी की हुई घटना को भी उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने घोषणा की कि गुरु बिभौर साहिब भादरों शुदी अष्टमी के अवसर पर मनाए जाने वाले चौपई उच्चारण दिवस को बड़े स्तर पर मनाएगी और जल्द ही यहां संगतों की सुविधा के लिए रिहायशी कमरों का निर्माण भी कराया जाएगा और एक गुरमति सिखलाई शिविर सैंटर बनाया जाएगा। इस अवसर पर अन्यों के अतिरिक्त सदस्य शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी बीबी रणजीत कौर माहिलपुरी, भाई अमरजीत सिंह चावला पूर्व महासचिव परमजीत सिंह लक्खोवाल, ज़िला प्रधान शिरोमणि अकाली दल, प्रो. आपिन्द्र सिंह माहिलपुरी, दर्शन सिंह पी.ए.टू प्रधान साहिब, जसवीर सिंह मैनेजर तख्त श्री केसगढ़ साहिब, सतनाम सिंह झज्ज, इन्द्रपाल सिंह चड्ढा, इंचार्ज करनैल सिंह, दर्शन सिंह सोलखियां आदि उपस्थित थे।